Rap song 【4】 – पटना तुम घुमाया
पटना तुमको घुमाया हूँ ……
लिट्टी चोखा तुम को खिलाया हूँ ….
दिन भर हिलाया हूँ
फिर भी रात को बुलाया हूँ
रात भर खिलाया
चेन का नींद दिलवाया हूँ …..
बेड पर नही, तुम को
गोद में सुलाया हूँ।
याद हैं, दिन में नही
रात को पूरे शहर का
चक्कर लगवाया हूँ……
गोलघर दिखाया
बोड़िग रोड से लाया…….×2
रात भर oyo मे घुमाया
तुझे चेन का निंद सुलाया हूँ।।
गाँव से लाया हूँ
शहर का चक्कर लगवाया हूँ..
तुम गाँव की गवारी हो
मैं शहर का शेहजायदा
माँ का मरियादा हूँ
पापा का प्यारा हूँ ……
अपनों से दूर नहीं ले जाऊँगा।
पास में ही घुमा-ऊगा ।
Landon ,U.P मे नहीं तुम्हें बिहार का ही चक्कर लगवाऊगा ।