मुक्तक
होंठ पर किलकारियों का नाम हो जैसे,
ज़िन्दगी फुलवारियों का नाम हो जैसे,
मन भिगोया तन भिगोया आत्मा भीगी,
प्यार ही पिचकारियों का नाम हो जैसे।
होंठ पर किलकारियों का नाम हो जैसे,
ज़िन्दगी फुलवारियों का नाम हो जैसे,
मन भिगोया तन भिगोया आत्मा भीगी,
प्यार ही पिचकारियों का नाम हो जैसे।