मुक्तक
गुरु हैं ब्रम्हा, गुरु हैं विष्णु, गुरु ही देव महेश्वर हैं,
अपनी भारत भूमि पर गुरु देवों से भी ऊपर है,
धर मानव रूप श्रीराम इस धरा पर आये थे,
गुरु महिमा से वह प्रभु श्री राम कहलाये ।
गुरु हैं ब्रम्हा, गुरु हैं विष्णु, गुरु ही देव महेश्वर हैं,
अपनी भारत भूमि पर गुरु देवों से भी ऊपर है,
धर मानव रूप श्रीराम इस धरा पर आये थे,
गुरु महिमा से वह प्रभु श्री राम कहलाये ।