Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 May 2018 · 1 min read

*ओ मेरे यार*

ओ मेरे यार
(हाइकु कविता)
✍मनीभाई”नवरत्न”
१८ मई १८ ई
°°°°°°°°°°°°°°°°
आंखे हैं चार~
मुंडेर पर खड़ी
ओ मेरे यार।

देखे संसार~
निहारे फिर मुझे
ओ मेरे यार।

प्रीत बहार~
मोहे खिला दे आज
ओ मेरे यार।

मौन पुकार~
इशारों से जताये
ओ मेरे यार।

दिल फरार~
जरा सहारा दे दे
ओ मेरे यार।

लिख करार~
भरोसा ना तुझपे
ओ मेरे यार।

बात संभार~
भरोसा ना मुझपे
ओ मेरे यार।

अजीब प्यार~
पल में दिन रात
ओ मेरे यार।
°°°°°°°°°°°°°°°°

Loading...