Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 May 2018 · 1 min read

हिन्द के जवान

हिन्द के जवान
**************
हिन्द के जवान हो
वीर तुम महान हो
राष्ट्र को आतंक से
आज अब बचाइये।

वीरता अदम्य है
वीर आप धन्ध है
शत्रु के शीश को
काटते ही जाइये।

राष्ट्र यह अखण्ड है
तेज भी प्रचण्ड है
राष्ट्र के सम्मान में
राष्ट्र गान गाइये।

राष्ट्र का न खण्ड हो
अस्मिता न भंग हो
राष्ट्रद्रोहीयों को अब
मार कर भगाइये।

सर्वधर्म ध्वजा यहाँ
फहरे ये वो जहां
मिलजुल कर सभी
अमन व चैन लाइये।

जय जय माँ भारती
चलो करें आरती
राष्ट्र के सम्मान में
शीश अपना झुकाइये
……
✍ ✍ पं.संजीव शुक्ल “सचिन”
मुसहरवा (मंशानगर)
पश्चिमी चम्पारण
बिहार

Loading...