Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 May 2018 · 1 min read

अंतर्मन दिपिका

सुबह का सूरज गया चांद को मनाने
दिन में संभाल लुंगा इस दुनिया को
पर रात में संभाल लेना तुम
देखो दुनिया चल रही है गलत राह पर
संभालना है हमें इसे
क्योंकि यह है हमारी भविष्य राह
अंधेरे में कहीं भटक ना जाए वे
तुम इतना प्रकाश फैलाना,
देखो घटता बढ़ता में रोज़ हूं
पर तब भी पूर्ण कोशिश करता
किरण अपना बढ़ाने की

कहीं भटक ना जाए मुसिफिर बीच राह में
अंधेरे में उजाला करता हूं मैं
पर क्या नहीं लगता है तुम्हें
बाहर से ज्यादा आंतरिक अंधेरा है यहां
कैसे मिटाएं हम उसे??
अपने तेज से प्रज्जवलित करके
प्रतम मिटाएं बाहरी अंधकार को
और जब बुनियाद हिलेगा
छत अपने आप धह जाएगा
आखिर कोशिश तो करें हम
चलो चांद करने अपना काम रे
दिखाने अपना प्रभाव रे

Loading...