Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 May 2018 · 1 min read

#ग़ज़ल-57

अरक़ान-फ़ाइलुन+फ़ाइलुन+फ़ाइलुन
मीटर–212+212+212

भेद होता ज़हर जानिए
भावना पर क़हर जानिए/1

यार मिल दे मज़ा प्यार का
हो जुदा तो फिकर जानिए/2

झूठ सच फ़लसफे नाम दो
क्या सही है नज़र जानिए/3

जल उठे मेघ बन के उड़े
जो गिरे भू ज़िगर जानिए/4

गौर से देख घर एक है
जो दिखा ना क़दर जानिए/5

दीद क्या इक रहेगा सदा
शब कभी तो सहर जानिए/6

है बुरा या भला आदमी
आज़माकर ज़िगर जानिए/7

जानते हैं सभी आँख नहिं
ये गुमी-सी डगर जानिए/8

रेत के ये महल कब टिके
पागलों के न घर जानिए/9

जो दबाए उसे दो दबा
खुद नहीं तो ख़बर जानिए/10

प्रीत की है दवा प्रीत है
और सब तो असर जानिए/11

-आर.एस.’प्रीतम’

Loading...