Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2018 · 1 min read

जन्मदिन की शुभकामनाएं

मेरे प्रिय मित्र धर्मेन्दर
जन्म दिवस है आपका आज
शुभकामनाऐं यह मेरी आपको
सर पे रहे सुखों का ताज।
रहे सफलता कदम चूमती
खुशीयां रहे हमेशा पास
कभी कोई बाधा न आये
निर्विघ्न चले.हर.पथ हर काज।
दिल देता है दुआ आपको
करें बधाई को स्वीकार,
हमें मिठाई अभी चाहिए
यह तो अपना है अधिकार।
जुग-जुग जीयें मित्र हमारे
हर दिन हो सुख की बरसात
आप लुटाते रहें हमेशा
सब पर अपना लाड दुलार।
मिले नित्य आशीष बड़ों का
दिग्-दिगान्तर तक हो नाम
“सचिन” ईश से यहीं प्रार्थना
वश इतना सा है मनुहार।
आपका मित्र:-
©®पं.सचिन शुक्ल(सचिन)
????????????????????????
Happy Birthday dear
GOD BLESS YOU
have a nice & beautiful day.

Loading...