Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Dec 2017 · 1 min read

?आज कर दिखया तुमने?

?आज कर दिखया तुमने?

कर दिया सफल असफलता को।।
ये आज कर दिखाया है तुमने।।

सोते रहते तो सोते रहते।।
रथ भेज सबको जगाया तुमने।।

शेर दिलेर ने जो किया न किसी ने।।
वो सहर्ष और उत्कर्ष दिलाया तुमने।।

संघर्ष भरे पथ को है आज सुलभ समझे हम।।
उलझे जीवन को सुलझाया तुमने।।

कैसी क़ुरबानी दी जो हुए निछावर सब तुमपे।।
हक़ दिलवाया नाम हुआ सब मिलबाया तुमने।।

गये गुजर कई भाई बंधू उनकी याद सफल की।।
मरते हारे निबलो को बल दिलबाया तुमने।।

“मनु”सदा आभारी है।।
जीवन सरल करबाया तुमने।।

✍�मानक लाल “मनु”
?9993903313

Loading...