Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Dec 2017 · 1 min read

" ------------------------------ मन बेहाल तो होगा " !!

इंतज़ार है इंतज़ार है , इंतज़ार तो होगा !
तुमने देखा एक नज़र भर , हमें प्यार तो होगा !!

लाख चुराओ दामन अपना , और चुराओ आँखें !
गाल तुम्हारे हैं गुलाब से , मन बेहाल तो होगा !!

तुमने ग़र अंगड़ाई ले ली , इंद्रधनुष खिंच जाये !
होठों पर हो नाम हमारा , एक कमाल तो होगा !!

तन रंग जाये मन रंग जाये , रंग चढ़े कुछ ऐसा !
तुम्हें अगर ना रंग पाये तो , हमें मलाल तो होगा !!

हम खोये हैं तुम खोये हो , होश यहां खोये से !
मदहोशी के इस आलम में , कोइ धमाल तो होगा !!

लोग हंसा करते हैं हम पर , दीवाना कहते हैं !
हाथों में कुछ और नहीं बस , एक रूमाल तो होगा !!

बृज व्यास

Loading...