Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Dec 2017 · 1 min read

जुबां पर ताले पड़ गए

जुबा पर ताले पड़ गए

अब सबके जुबां पर ताले पड़ गए
तेजतर्रार भी ढीले ढाले पड़ गए
चढ़ गया हैं कुछ यूँ सत्ता का नशा
पैसेवाले भी उनकी नजर में बेचारे बन गए
नही पता कुछ गरीबो का क्या होगा अब
उन्ही का खून चूसकर हम नेता बन गए
अक्सर जब कभी भी किसी को मौक़ा मिलता
झटपट किसी भी नेता के साले बन गए
देश को अपने बेच कर पूंजीपतियों के हाथ
बड़े उधोगपतियों की हाथ की कठपुतली बन गए
सोच गरीब अब सोता हैं कल की कौन सोचेगा
निवाला उसका बेचकर कइयो के हवेली बन गए
माध्यम वर्गीय सोच कर खूब परेशान होता हैं
टैक्स दे दिया हैं फिर भी घर में ताले पड़ गए
कुछ मंहगाई कम हो अब सोच सोच परेसान हैं
इन परेशानियों से माथे पर लकीरे पड़ गए।।
-आकिब जावेद

Loading...