Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Oct 2017 · 1 min read

ये मुलाकात याद रहे

??ये मुलाकात याद रहे??

जिस जगह उनसे मुलाकात हुई थी;;;
मीठी सी प्यारी सी तकरार हुई थी;;;

बातो पे हमारी कुछ कटाक्ष उन्होंने किये थे;;;
हमने भी लब्जो से तीर मारे थे;

जिन्होंने देखा ये उन्हें नागवार हुआ था;
उसने हम दोनों को निकाल फेका था;;

खुद को बेकसूर नजरो में साबित करना था;;;
शायद उन्होंने हमें व्यक्तिगत खत लिखा था;;;

कुछ हठीला स्वभाव हमारा भी था;
खत का असर हम पर न पड़ा था;;;

बार बार उनका समझना भाया हमे;;
शायद इस बार दिल उन पर आ गया था;;
?सोनु जैन?मंदसौर?

Loading...