Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Oct 2017 · 1 min read

?लम्बी कविता⚱

?लम्बी कविता⚱

1 पहचान,,,
नाम की,
काम की,
दाम की,

2 साथ,,,
अपने का,
सपने का,
जपने का,

3 वक़्त,,,
खास है,
पास है,
आस है,

4 शख्स,,,
अपना कोई,
पराया कोई,
हमसाया कोई,

5 जिंदगी,,,
जीना है,
चलना है,
मिलना है,

6 हालात,,,
बताते है,
रुलाते है,
आजमाते है,

7 सख्त,,,
सच है,
अच्छा है,
जीत है,

8 प्रेम,,,
समर्पण है,
समर्थन है,
समाधान है,

9 हार,,,
गले का,
जंग का,
रंग का,

10 कलम,,,
देश की,
भेष की,
आबेश की,

?सोनु जैन मन्दसौर?

Loading...