Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Oct 2017 · 1 min read

देख कर दशहरे का रावण

देख कर दशहरे का रावण
मन हुआ फिर से अपावन
उठ रहा प्रश्न बार बार
जलकर भी उठ जाता है क्यों ये हर बार

जा रहा था जब देखने रावण वध
थी दुविधा पहुचते तक
देखा विहंगम दृश्य सदन में
ह्रदय परिवर्तन हुआ क्षण भर में
जब उसके नयनो को पढ़ा
कह रहा था कुछ इस तरहा

कब तक जलायेगा मेरे पुतले को
जश्न मनायेगा दिखावे का
पूछ अपने दिल से सच सच
क्या सही और क्या गलत
घर घर रावण आज बसे है
कितनी सीताओ के प्राण जले है
दहेज़ की मार से वो मरी है
वृहशि दरिंदो की भेट चढ़ी है
फर्जी बाबाओ ने अस्मत लूटी है
पापियो ने कितनी कोख फूंकी है
और क्या बताऊ तू सुन न पायेगा
मैं कलयुग का रावण बोल रहा हु
आज तो तू सिर्फ पुतला ही जलायेगा

सुनकर रावण की बात
मैं स्तब्ध रह गया
जैसे मेरे ह्रदय में ही कोई पुतला जल गया
सोच सोच मन हुआ अकिंचन
क्षमा मांगता रावण से उसी क्षण
हाय कोई सोचता नहीं समाज हुआ कितना बुरा
कितने रावण छिपे है राम के नकाब चुरा
मारना है तो उन्हें मारो
जलाना है तो उन्हें जलाओ
जिनका नकाब उतारना बाकी है
बाकी सब तो सिर्फ दिखावा ही है
असली रावण मरना तो अभी बाकी है।।

Loading...