Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Oct 2017 · 1 min read

जीना है मुश्किल अब

जीना है मुश्किल अब जिये भी कैसे हम ।
दिलो के गफलत में फसें जो ऐसे हम ।।

तुझ देख अपना सब लुटा के आये हैं ।
तेरे भरोसे अब चले हैं जैसे हम ।।

तू लाज रखना प्यार जिंदगी है अब ।
इसके बिना तो अब रहें भी कैसे हम ।।

यदि खो दिया जो अब तो जी न पायेंगे ।
तू मान ले वैसे कि चाह जैसे हम ।।

ये प्यार प्रतिभा ज्योति अब जले हरदम ।
रह साथ अब तो उम्र भर को ऐसे हम ।।

——-रघु आर्यन ——

Loading...