Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Sep 2016 · 1 min read

लौट न जाये !

खोल दो हृदय कपाट निर्भय ,

देखो तो कौन आया है ?

कहीं वह लौट न जाये ।

ज़ोर से पुकारो बाहें पसार ,

लुटा दो प्रेम और खुशियाँ ।

था जिसका इंतजार ,

वही आया हो, पर ,

कहीं लौट न जाये ।

Loading...