Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jul 2017 · 1 min read

हनुमत ब्यथा

सोया था मैं सपनों में
मेरे हनुमान जी आये
आकर मुझसे मन की पीड़ा
रो रो कर बतलाये।
बोले बेटे ना जाने
मुझसे क्या पाप हुआ था
युगो-युगों तक अमर रहूं
ऐसा वरदान मिला था।
तब ना सोचा था मैंने
युग ऐसा भी आयेगा
लखन राम से द्वेषीत हो
सीता पे नजर गड़ायेगा।
आज दुष्टता दुष्टों की
बश यूंही देख रहा हूँ,
दूराचार को देख-देख
बश आंखे सेंक रहा हूँ।
मेरे बल पौरुष के आगे
रावण तक घबराता था
धरा ग़गन सब मेरे कौशल
के आगे थर्राता था।
आज दशा मेरी ऐसी
इतना बलहीन हुआ हूँ मैं
देख रहा इस युग की हालत
मूक खड़ा गमगीन हूँ मैं।
पं.संजीव शुकल “सचिन”
9560335952

Loading...