Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jul 2017 · 1 min read

बाल कविता (पुस्तक)

बाल कविता
( पुस्तक)
हरी रंगीली काली पीली
नयी किताबे रंग रंगीली
अगली कक्षा मे हम पहुंचे
तब मिलती है नयी नवेली
कितनी प्यारी दोस्त हमारी
पुस्तक मेरी सखी सहेली
जब पढते तो मुझे हंसाती
जगह जगह के सैर कराती
कई रंग से रंगी हुई है
तरह तरह के खेल खिलाती
बडे राज की बात बताती
मुझको कितना वो समझाती
मुझको लगती नयी नवेली
पुस्तक मेरी सखी सहेली

विन्ध्यप्रकाश मिश्र. विप्र 9198989831

Loading...