Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Jun 2017 · 1 min read

लव-यू लव-यू बोल के वो दिल ले गई…

लव-यू लव-यू बोल के वो दिल ले गई…-2
एक ठंडे दिल को वो आग दे गई…-2
क्या करू मे क्या करू जान मेरी जाती है…
उस लडकी की याद मुझे तडपाती है…
सोच कर ही दूरीया मेरी आंख भर आती
है…
सपनो मे भी केवल वो ही नजर आती है…
उसकी मुस्कान मुझे प्रीत दे गई…-2
लव-यू लव-यू बोल के……

कोलेज की पहली बात फ़िर चलना साथ-
साथ वो…
रोज मुलाकात और बारिश की पहली रात
वो…
तेरे साथ देखी चांद-तारो की बारात जो…
सब मेरी यादो मे मिठास दे गई……-2
लव-यू लव-यू बोल के……

मे लडका सीधा-सादा, वो कोलेज की
महारानी थी…
पढना-लिखना कुछ नही,वो थोडी बचकानी
थी…
मिला जो दिलोमेल,वो दिलजानी बन गई…
लव-यू लव-यू बोल के…

लडती-झगडती वो, फ़िर मान जाती है…
होंठो की लाली उसकी,
दिल ललचाती है…
प्यार की सुगंध से जीवन को महकाती है…
मेरी कलम की वो स्याही बन गई…
लव-यू लव-यू बोल के वो दिल ले गई…-2
एक ठंडे दिल को वो आग दे गई…-2

Loading...