Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 May 2017 · 1 min read

आज मन फिर हुआ है कंवारा प्रिये

आज मन फिर हुआ है कंवारा प्रिये,
आज मौसम भी लगता है प्यारा प्रिये,
तेरी चाहत में बहका है मन ये मेरा,
तेरी यादों में दहका है दिल ये मेरा,
तेरी यादों से बचकर कहाँ जाउ मैं,
तेरी तस्वीर से दिल को बहलाऊ मैं,
आके रंग दो तुम्ही मन हमारा प्रिये,
आज मौसम भी लगता है प्यारा प्रिये,
तेरी यादों ने आकर जो हलचल है की,
आ गई है समझ अब भाषा प्यार की,
कैसे अपने इस मन को ही समझाऊ मैं,
कैसे न देखे तुझको ही जी पाउ मैं,
मुझको है बस तेरा ही सहारा प्रिये,
आज मौसम भी लगता है प्यारा प्रिये,

Loading...