Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Apr 2017 · 1 min read

भली करें श्री राम

(✍हेमा तिवारी भट्ट✍)
?भली करें श्री राम?

‘रा’ है द्योतक अग्नि का,
‘म’ शीतल वारि धाम|
संतुलन अगर चाहिए,
जपिए निशदिन राम||1||

‘र’ रावण लंकेश हुआ,
‘र’ से राम का नाम|
हो ‘र’ रत शुभ कर्मन में,
भली करेंगे राम||2

राम नाम पूंजी बड़ी,
रखो इसे संभाल|
केवल जपो न राम को,
लो जीवन में ढाल||3||

यूँ रा से दोनों रचे,
रावण हो या राम|
विभेद करनी ही करे,
वरना इक है चाम||4||

सुप्रभात ???
✍हेमा तिवारी भट्ट✍

Loading...