Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Mar 2017 · 1 min read

नवदुर्गा आगमन पर शुभकामना - सन्देश

मेरे घर आजा मैया अबके नौदुर्गों में ,
मै पड़ा रहूँ मैया तेरे ही चरणों में ।
नितप्रति गुणगान करूँ ,
हर पल तेरा ध्यान धरूँ ।
तेरी भक्ति में रम जाऊँ ,
माँ तेरे चरणों में पडूँ ।
मैं लिपटा रहूँ तेरे अम्बर – आवरणों में ।।मेरे …..
भोग हलुआ- खीर का लगाऊँ ,
कन्याओं को जिमवाऊँ ।
भूँखों का पेट भरूँ ,
तेरा चरणोदक पाऊँ ।
तुम उनकी पीर हरो जो पड़े संघर्षों में ।। मेरे ….
माँ दुर्गा काली है ,
तू ही माँ शेरावाली है ।
भक्तों के भण्डार भरती ,
तू ही माँ मेहरावाली है ।
उनका कल्याण होता जो आते शरणों में ।। मेरे ..
तुझ में बेटी पाऊँ ,
तुझसे मैं लाड – लडाऊँ ।
तुझे अंक में भर पुचकारूँ ,
तुझे नाना खेल खिलाऊँ ।
तेरे चरणों को धोऊँ अंसुअन के झरनों में ।। मेरे .
मेरी बिनती माँ सुनले ,
मेरी झोली भर दे ।
बाल दर्शन का हूँ प्यासा ,
इच्छा पूरी कर दे ।
मैं तेरे चरण गहूँ मुझे चुनले वरणों में ।।मेरे ……

नवदुर्गा आगमन पर सभी को इष्ट मित्रों सहित हार्दिक शुभकामनाएं एवं मैया से यह करुण पुकार कि सभी पर उसकी कृपा की अनवरत बर्षा हो ।
माँ का सेवक – डाँ तेज स्वरूप
भारद्वाज

Loading...