Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Mar 2017 · 1 min read

. . . और भी इक मेरी गज़ल

झुठी – फ़रेबी तारिफ़ों से ख़ुश वो होने लगी ।
अंज़ाने , मुझसे शेरे – गज़ल वो पिरोने लगी ।

वफ़ा की सारी की सारी फ़सलें काटी उसने ,
फ़िर से बेवफ़ाई के बिज़ तो वो बोने लगी ।

मेरे ख़ुन का इल्ज़ाम कैसें आयें उस पर ?
ख़ुन से रंगी हथेली अश्कों से वो धोने लगी ।

कैसें याद दिलाये वो वादें , यादें , फ़रयादें ?
लगता हैं , दोबारा याददाश वो ख़ोने लगी ।

मुझे मारके , मेरी आँख़ें तो ख़ोल दी उसने ;
और ख़ुद सारी रात चैन से वो सोने लगी ।

गैरों पे तो बरसी प्यार की बारिश बनके ,
और मुझे ज़लते अश्कों से वो भिगोने लगी ।

उसने उसे दिल , मंज़िल , साहिल पे छोड़ा ;
और मज़धार में मेरी कश्ती वो ड़ुबोने लगी ।

– शायर : प्रदिपकुमार साख़रे
+917359996358.

Loading...