Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Mar 2017 · 1 min read

मुस्कराहट

मुस्कराहट नारी की
बिखरी है
दुनियाँ पूरी मुस्करायी
कालजयी है
अमृत स्रोत मयी नारी
समायी है
नहीं किसी से कम वह
मनवायी है
यह बात उसने सबसे
नहीं मानी है
भैरवी बन कर वो तब
गुर्रायी है

बन कर आशा दुनियाँ
में आयी है
लक्ष्मी का रूप रखकर
ले आयी है
रंगत सबके घर घर में
बनी सबकी
मान मर्यादा नारी में ही
प्रेरणामयी माँ
नारी में जहाँ विजयी है
पराजय भी रोती

गंगा यमुना पावन धारा
सरस्वती का संगम
माँ के चरणों में रहता
पतित पावन
अहिल्या वहाँ करती है
इन्तजार है
नभ की सारी उँचाईयों
को नाप गहन
उदधि पताका फहराई

मत पुरुष समझो
भोग विलास
अतुलनीया
वस्तु इस नारी को
कुठिंत
मानसिकता का शिकार
पुरूष
न समझे उसको
आनंद
दायिनी मात्र उपभोग की
वस्तु केवल
दूर नहीं दिन जब वो
साम्राज्य
नारी अपना फैलाएगी

डॉ मधु त्रिवेदी

Loading...