Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Mar 2017 · 1 min read

...और मेरी इक गज़ल...

उस बेख़बर को अब ये ख़बर नहीं हैं ।
इस बेसबर को ज़िने में सबर नहीं हैं ।

झुठ के कितने ही परदे गिराये हमने ,
परदें बोले , तेरा नाम अकबर नहीं हैं ।

ज़िंदगी को बेहिसाब , बेपनाह प्यार किया ;
मौत भी बोली , क्यां तु मेरा दिलबर नहीं हैं ?

कोई उनसे पुँछे की , अश्क कहाँ बहायेगी ?
मेरा कफ़न , ज़नाज़ा , या तो कबर नहीं हैं ।

साथ का वादा , हाथ देने की कसम ख़ाई थी ;
अब कहती , हाथ हैं मेरा , रबर नहीं हैं ।

ख़ुश तो होती थी , तारे तोड़ लाने की बात से ;
अब समझाती हैं की , तेरा अंबर नहीं हैं ।

बरसों ख़ड़े रहें उनके प्रेमी कतार में ,
वक्त ने ज़ताया , अब तेरा नंबर नहीं हैं ।

हमारी कलम अब , कैसें – क्यां कहेगी उसे ?
उसके घर में तो आता अख़बार नहीं हैं ।

– शायर : प्रदिपकुमार साख़रे
+917359996358.

Loading...