Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Feb 2017 · 1 min read

ईश्‍वर कहा बसता है ?

न वो मन्‍दिर में बसता है न मस्‍जिद न गुरुद्रारे में ,
वो जो रहबर है वो तो आदमी की अच्‍छाई में बसता है ,
न वो पत्‍थरो में बसता है न वो पहाडो में बसता है ,
वो जो यारब है इंसान की नेह मेंं बसता है,
न वो हवाओ मेंं बसता है न वो फि‍जाओ में बसता है ,
वो जो ईश्‍वर है वो तो कण-कण में बसता है ,

भरत कुमार गेहलोत
जालोर राजस्‍थान
सम्‍पर्क सुत्र 7742016184

Loading...