Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2017 · 1 min read

अजनबी

गुजरते हुए पल
बोझिल से लग रहे हैं
आशाओं के दीपक
बुझते से लग रहे हैं ।

बदली हुई डगर मे
अपने पराये लग रहे हैं
नज़रो से दिखते रस्ते
धुंधले से लग रहे हैं ।

आसमान मे बादल
तन्हा से लग रहे हैं
उड़ते हुए परिन्दे
खामोश लग रहे हैं ।

उठती नजरों के तीर
सीने मे लग रहे हैं
हम आपको आप हमको
अजनबी से लग रहे हैं ।।

राज विग

Loading...