Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2017 · 1 min read

यादें

मेरी हृदयकलिका
अब भी आती है,
तुम्हारी खुशबू.. उस जगह से।
जहाँ हम एक-दूजे के साथ,
हर वो लम्हा बिताते थे..
जिसमे जीवन था।
तुम्हारा चेहरा जो हमेशा ही,
शीशे में आ जाता है..
……मेरे साथ।
तुम्हारे हृदय की धड़कनों की आवाज,
मुझे सुनाई देती रहती है।
तुम्हारी छुअन का,
वो कोमल अहसास…
अचानक से सिहरन पैदा करता है।
तुम्हारा मेरे करीब से होकर गुजर जाना,
और वो सिलवटें..जो आपके न होने का अहसास।
अब तक न होने दिया।
प्यार का वो जादुई अहसास,
जिसका अहसास अब भी
एकदम से ताजा है।
शायद यही वो सब है,
जो यकीन दिलाता है..
की तुम कहीं और नहीं।
यहीं है ..बसेरा आपका आज भी।
मेरे मन के आंगन में,
मेरे यादों की परछाईं में…
….एक अहसास तुम्हारा ही

Loading...