Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jan 2017 · 1 min read

बेटी को आगे बढ़ने दो

बेटी को आगे बढ़ने दो
पढ़ने दो इसे पढ़ने दो,
बेटों को जो सुख साधन दिये
बेटी इससे वंचित क्यों ?
बेटी को आगे बढ़ने दो ।

अपनी सोंच को बदलो
इसे चौक-चूल्हे मे ही न रहने दो
समानता का अधिकार है इनका
बेटी को आगे बढ़ने दो ।

एक बेटी को शिक्षित करोगे तो
पूरा कुल शिक्षित होगा
इस कहावत को सही साबित होने दो
बेटी को आगे बढ़ने दो ।

अरे ! अपनी मानसिकता बदलो
कि पराया धन है बेटी
धन है बेटी इस बात पर गौर करो
जब ब्याह कर जायेगी प्रियतम घर
उसको सम्मान तो मिलने दो
बेटी को आगे बढ़ने दो ।

आँखों में ओलम्पिक का सपना संजोने दो
जब गोल्ड मिलेगा भारत को
देश का सम्मान बढ़ाने दो
बेटी को आगे बढ़ने दो ।

पढ़-लिखकर आगे बढ़कर
और वैज्ञानिक बनकर
देश का सम्मान बढ़ाने दो
बेटी को आगे बढ़ने दो ।।
-आनन्द कुमार

Loading...