Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jan 2017 · 1 min read

मकर संक्रान्ति मुबारक बच्चे

जब से परिंदों ने खुद के शौक को जामा पहनाया है
तब से हमारी जिंदगी मे ठहराव आया है

अब सुबह उठकर टिफिन बनाने की जद्दोजहद नही होती
स्टॉपेज पे छोड़कर सोने की जल्दी नही होती

जिद्द और फरमाइश करने वाला अब अपनी ख्वाहिश खुद के अरमानो से पूरी करता है
ख्वाबो की तस्वीर मे खुद के रंग भरता है
जब से वो अपने स्वप्नो की उड़ान भरने लगा है
तब से हमारी जिंदगी मे ठहराव आया है

याद है संक्रान्ती पे वो पंतगों की जिद्द करता था
न मिलने पर रो रो के घर भरता था
आज न पंतगों की ख्वाहिॉश है
न लटाई मे मॉझा की फरमाइश है
खुद की अपेछाओ के पेज लड़ाने मे मशगूल रहने लगा है
तब से हमारी जिंदगी मे ठहराव आया है
मकर संक्रान्ती मुबारक हो बच्चे

Loading...