Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Dec 2016 · 1 min read

8.इन्तजार

बिन तेरे क्यों थमी सी लगती है जिंदगी ,
कहाँ है तू बता …………….ऐ हमनशी ।
बहार भी लगती आजकल खामोश है ,
जीने का न अब कोई मकसद बचा है ।।
गीत भी अधूरे हैं ……………. बिन तेरे ,
लगती है जिंदगी भी मेहमाँ कुछ पल की।
हर पल आँखों को एक इन्तजार है ,
शायद तू यहीं कहीं ……..आस पास है ।।

Loading...