Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Dec 2016 · 1 min read

अखण्ड भारत बनाना होगा

खण्ड खण्ड होते भारत को अखण्ड बनाना होगा,
सरदार पटेल जी आपको दोबारा से आना होगा।

निज स्वार्थ को असंख्य घाव दे दिए नेताओं ने,
आ कर भारत के हर जख्म को सहलाना होगा।

धर्म मजहब और जातियों में बंट गये सभी यहाँ,
सीखा इंसानियत उन्हें प्रेम का पाठ पढ़ाना होगा।

किसान रो रहा, जवान मर रहा हो गयी दुर्दशा ये,
गर्त में जाते भारत को ऊंचाई पर ले जाना होगा।

विश्व गुरु और सोने की चिड़िया था अपना भारत,
वो दर्जा आ कर आपको फिर से दिलवाना होगा।

सुलक्षणा ढूँढती फिर रही आप मिल जाओ कहीं,
आ कर हम भटके हुओं का रास्ते पर लाना होगा।

©® डॉ सुलक्षणा अहलावत

Loading...