Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Nov 2016 · 1 min read

अपरिचित

पल- पल से मैं आज अपरिचित
जानी-सी आवाज अपरिचित।1

उड़ता जाता दूर गगन में
फिर भी है परवाज अपरिचित।2

मंजिल के कुछ पास पहुँच कर
लगता है आगाज अपरिचित।3

भेद भरे सब ढ़ेर कथानक
रहता फिर-फिर राज अपरिचित।4

पूज रहा मैं धुन को तबसे
आज लगा है साज अपरिचित।5

कितना सब कुछ कहता आया
लेकिन अब अं दाज अपरिचित।6

परतें अबतक उभरीं ढेरों
दिखता जितना प्याज अपरिचित।7
@

Loading...