Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jul 2016 · 1 min read

आदित्य

आदित्य ने भी खूब है ठानी
करने की आज मनमानी
उछल उछल कर खूब सताता
भागें पीछे दादी नानी।

छुप जाता बादलों के पीछे
चौंका देता आँखें मींचे
तरह तरह के रंग बिखरे
चमकाता हँसीं की किरणें।

होम वर्क दादी को देता
दादू तो है बहुत चहेता
दादी से सब काम कराता
तरह तरह से उन्हें रिझाता।

मिलकर दोनों मस्ती करते
कई तरह से मौज भी करते
नये नये बनते पकवान
दिन भर वे कई काम हैं करते।
सूक्षम लता महाजन

Loading...