#बरसी...
#बरसी…
भोपाल विभीषिका की।
आज ही के दिन देश दुनिया ने देखी थी काली रात के गर्भ से उपजी विकराल त्रासदी। काल कवलित हुई थीं हजारों जिंदगियां।
मप्र की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के प्लांट में 2 दिसंबर 1984 को आधी रात के बाद मिथाइल आइसोनेट (एमआईसी) के रिसाव के कारण सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2660 निर्दोष लोगों की हो गई थी दुखद मौत।
इसके अलावा आसपास के इलाकों में 10 हजार से ज्यादा लोग शारीरिक रूप से हुए थे विकलांग। करीब 5 लाख लोग एमआईसी के रिसाव से हुए थे प्रभावित।
हताहतों के प्रति श्रद्धांजलि। पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं।।
#संपादक