निगाहों का है ये कैसा जादू
निगाहों का है ये
कैसा जादू
जिधर देखता हूं
दिखता तू
मोहब्बत में अब तो
दिल हुआ बेकाबू
जिधर देखता हूं
दिखता तू
भीगा ये मौसम
ओर ये फिजाएं
कह रही हो जैसे
खुदा हो गया है तू
निगाहों का है ये
कैसा जादू
जिधर देखता हूं
दिखता तू
मोहब्बत में दीवाने
हम हो गये
बारिश की बूंदों में
दिखता है तू
निगाहों का है ये
कैसा जादू
जिधर देखता हूं
दिखता तू
मोहब्बत में अब तो
दिल हुआ बेकाबू
जिधर देखता हूं
दिखता तू