सीधी सट्ट -८४५
सीधी सट्ट -८४५
आप आज से पाँच-दस साल बाद कैसा समय व्यतीत करेंगे यह आप इस प्रकार से जानने का प्रयास कर सकते हैं कि आप से पाँच-दस साल बड़े लोग कैसे दिन काट रहे हैं क्योंकि पाँच-दस साल पहले उन (स्त्री/पुरुष) के कर्म व कारनामे वैसे ही रहे होंगे। भाग्य तो लाखों में किसी एक के राह में रोड़े अटकाता है, वरना हर व्यक्ति स्वयं खाता कमाता है। और हाँ, चमत्कार जैसी कोई चीज मनुष्य की दुनियादारी में न कभी थी, न है।