ज्ञान का भंडार : विज्ञान
विज्ञान सिखाए देखो प्यारे,
कैसे चलती दुनिया हमारे।
हर प्रश्न में खोज छिपी है,
हर उत्तर में रोशनी है।
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
भौतिक, बल और गति की बात,
भौतिक जी बोले “गेंद उछालो,
कैसे गिरे, ये ज़रा संभालो।
बल लगाओ, वेग बढ़ाओ,
हर गति में मैं नजर आऊँ।”
प्रकाश, ध्वनि, बिजली की चाल,
सबमें मेरा अद्भुत हाल।
धरती घूमे, चाँद दिखे,
नियमों से जग सब जिए।
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
रसायन विज्ञान रंगों का जादू,
रसायन बोले “मैं हूँ जादू,
बदल दूँ रंग, दिखाऊँ साधु!
अम्ल-क्षार में खेल निराला,
अणु-मिलन से बने उजाला।”
पानी, हवा, लवण, धातु,
सब मेरे हैं प्यारे साथी।
छोटी शीशी में बड़ा जहान,
रसायन से चलता विज्ञान।
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
जीव विज्ञान, जीवन की कहानी
जीव विज्ञान मुस्काकर बोले,
“जीवन के राज़ मैं सब खोलूँ।
कोशिका से शुरू सफ़र,
बन गया मानव, बड़ा सुंदर।”
पौधे, जानवर, सब हैं भाई,
जीवन में सबकी भूमिका आई।
सांसों में बहता जीवन रस,
प्रकृति में है मेरा बस।
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
गणित, गिनती का राजा
गणित जी बोले “मैं तो न्यारा,
गिनती में छिपा जग सारा।
एक, दो, तीन, चलो गिनो,
जोड़ो, घटाओ, मुझसे सिखो।”
रेखाएँ, कोण, आकृतियाँ प्यारी,
संख्याएँ मेरी सबसे भारी।
मुझसे ही सब मापन सही,
बिना गणित कुछ समझे नहीं।
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
अनुप्रयुक्त विज्ञान, काम का साथी
कहता अनुप्रयुक्त विज्ञान,
“मैं बनाऊँ जीवन आसान।
इंजीनियर, डॉक्टर, किसान,
सब मेरे ही महान जवान।”
कंप्यूटर बोले “मैं भी साथी,
ज्ञान चलाऊँ एक कुंजी हाथी!”
तकनीक से बदला जहान,
बढ़ा हमारा विज्ञान महान!
विज्ञान, ज्ञान का वरदान,
हर बच्चे के दिल में तेरा सम्मान!
समापन, विज्ञान का संदेश
सबने मिलकर गाया गीत,
“ज्ञान बने सबका मीत!”
भौतिक, जीव, रसायन, गणित,
सबमें छिपा है जीवन हित।
सोचो, पूछो, खोजो सदा,
यही है विज्ञान की अदा।
सत्य की राह, उजाला ज्ञान,
विज्ञान है मानवता का मान।
विज्ञान, जग का गान,
जीवन में इसका हर अभियान।
ज्ञान की ज्योति जलाओ साथ,
विज्ञान है सच्चाई का पथ!