*शुभ विवाह मंगलमय गाओ, तुलसी-शालिग्राम (तुलसी विवाह/गीत)*
शुभ विवाह मंगलमय गाओ, तुलसी-शालिग्राम (तुलसी विवाह/गीत)
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
शुभ विवाह मंगलमय गाओ, तुलसी-शालिग्राम
यह विवाह का मूल मंत्र है, पतिव्रत धर्म निभाना
प्रेम समर्पण से मन में निज, पति का रूप बसाना
ढोलक चलो बजाओ बोलो, तुलसी-प्रभु का नाम
यह तुलसी तप रूप अनूठा, इसे विष्णु भाते हैं
वंदनीय हैं तुलसी देवी, चूनर चढ़वाते हैं
सभी बराती और घराती, सादर तुम्हें प्रणाम
तुलसी का यह पौधा जग में, निर्मलतम कहलाया
इसे कसौटी काला पत्थर, बनकर प्रभु ने पाया
पावन यह दांपत्य-प्रेरणा, देने वाला काम
शुभ विवाह मंगलमय गाओ, तुलसी-शालिग्राम
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451