Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Oct 2025 · 1 min read

वो जो लगते जिगर थे मेरे, उनको कद मेरा भाता नहीं,

वो जो लगते जिगर थे मेरे, कद मेरा उनको भाता नहीं,
बादशाहत का ये दौर है, झुकना अब मुझको आता नहीं।

बदगुमानी में यूं खो गए, खुद को हमसे जुदा कर लिया,
मैं उसे अपना कैसे कहे, अपना जो मुझको कहता नहीं।

बेखुदी का ये आलम हुआ, यादें सारी यूं ही जल गई,
जाने वाला चला जाएगा, रोकना मुझको आता नहीं।

कल नजर उन पे भी पड़ गई, कचरे में थे जो तोहफ़े मिरे,
हां ये सच है कि कुछ भी मेरा, अब तलक उसको भाता नहीं।

प्यार का ये सफर है गजब, मंजिलें इसमें मिलती नहीं,
हां “अभीमुख” ये सच है कि अब, इस गली भी वो आता नहीं।

अभिषेक सोनी “अभिमुख”
ललितपुर, उत्तर–प्रदेश
कवि सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए संपर्क करें।
+91 7752993511, abhisheksoniji01@gmail.com

Loading...