Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Oct 2025 · 1 min read

मत छीन हमारे बचपन को

बातों ही बातों जिद्दकरके
रो चिल्लाकर मनमानी से

गलती सलती बातों रूढ़ना
उल्टे रौब अकड़ दिखाता

नटखट बदमाश शैतानी से
पल बिछुड़ना क्षण मिलना

लड़ना झगड़ना दोस्ती कर
मुस्कराना है मेरी पहचान

कौन नहीं जानता बचपन
रूठा रूठी मान मनौवल

बालूभीत सा सपना होता
आँखों में आँसू भरा रहता

स्नेह प्यार का एक बहाना
जो है मेरा ढाल तलवार

हँसने में कुछ देर ना करता
रोना चिल्हाना बातों होता

पर डर लगता है कोई आकर
छीन ले मेरे प्यारे बचपन को

आज रेत भरा है मेरा सपना
क्या जानें कल हो जाए अपना

मत छीन हमारे बचपन को
खेल कूद अल्लड मदमस्ती में

नव नूतन ज्ञान हासिल करता
दिखलाऊँगा कल निज रुतवा

मत छीन हमारे बचपन को
बचपन यादें कभी ना भूलता

सोच जरा बचपन की कहानी
मेरी तेरी बनेगी जीवन रुहानी

मत छीन ना लेना बचपन को
आज और कल कुछ करना है
क्योंकि . . . मैं … ?
भविष्य हूँ सर्व सपनों का ॥
********
टी .पी .तरुण

Loading...