*चलो मनाऍं हर्ष, आज धनतेरस आई (कुंडलिया)*
चलो मनाऍं हर्ष, आज धनतेरस आई (कुंडलिया)
➖➖➖➖➖➖➖
आई धनतेरस हमें, देने यह सुविचार
धन से ज्यादा है सदा, सेहत सुख का द्वार
सेहत सुख का द्वार, स्वास्थ्य को कभी न खोना
जो पड़ता बीमार, उसे फिर पड़ता रोना
कहते रवि कविराय, सुखी तन रखकर भाई
चलो मनाऍं हर्ष, आज धनतेरस आई
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451