*वंदनीय भारत माता की, सिक्के पर तस्वीर (गीत)*
वंदनीय भारत माता की, सिक्के पर तस्वीर (गीत)
_________________________
वंदनीय भारत माता की, सिक्के पर तस्वीर
सौ-सौ नमन तुम्हें मॉं भारत, मुद्रा सिंहारूढ़
मौन राष्ट्र के सेवा-व्रत का, निहित अर्थ यह गूढ़
संघ तुम्हारा स्वागत शत-शत, खींची बड़ी लकीर
यह भगवा-ध्वज आदिकाल से, संस्कृति का उद्घोष
प्रकट किया हर आक्रांता पर, इसने अपना रोष
भारत में भारत की यात्रा, बढ़ी धुॅंधलका चीर
बिना राष्ट्र के निजी संपदा, करती कभी न तुष्ट
वीर भाव से किया राष्ट्र को, बलिदानों से पुष्ट
भारत-जिंदाबाद कहा जब, हमने हुए अमीर
वंदनीय भारत माता की, सिक्के पर तस्वीर
——————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, (निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451