Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Sep 2025 · 1 min read

*चूड़ियां रानी*

चूड़ियां रानी ,चूड़ियां रानी ,

आओ बैठो सुनाऊं तुम्हारी कहानी।

तुम सुबह को, इतनी जल्दी क्यों उठ जाती हो ,

क्या तुम भी कॉलेज जाती हो।

तुम सबसे सुंदर लगती हो,

गाना भी कितना सुंदर गाती हो।

जब तुम अपनी चोंच खोलती हो,

बिल्कुल चूड़ियां जैसा मीठा बोलती हो।।

Loading...