*चूड़ियां रानी*
चूड़ियां रानी ,चूड़ियां रानी ,
आओ बैठो सुनाऊं तुम्हारी कहानी।
तुम सुबह को, इतनी जल्दी क्यों उठ जाती हो ,
क्या तुम भी कॉलेज जाती हो।
तुम सबसे सुंदर लगती हो,
गाना भी कितना सुंदर गाती हो।
जब तुम अपनी चोंच खोलती हो,
बिल्कुल चूड़ियां जैसा मीठा बोलती हो।।