*हमारे टीचर*
हमारे टीचर सबसे अच्छे,
लेते इन से ज्ञान बच्चे।
टीचर हमको पढ़ाते है,
अच्छे रस्ते पे चलना सिखाते है।
ज्ञान की जोत जलाता है टीचर,
अंधेरे से रोशनी दिखाता है टीचर।
टीचर का होता स्थान सबसे ऊंचा,
टीचर हर काम को आसान बनाता।
टीचर देता ज्ञान हम को,
करो इनका सम्मान बच्चों।