*मां क्या होती है*
मां वो है,जो हमें जीवन देती है।
मां एक उजाला है,जिसके न रहने पर।।
जीवन में भर जाता है अंधकार।
मां जैसा जीवन में,दे नहीं सकता कोई प्यार ।।
मां हमे बचपन में,कहानी सुनाती थी।
मां के गोद में सिर रख के, नींद बहुत अच्छी आती थी।।
मंजिल बहुत ऊंची चढ़ा था में,लेकिन कुछ हाथ नहीं आया।
मां के प्यार ने उठाया मैं।।
मां मेरे लिए सबसे खाश है।
तू ही ममता की मूरत तू ही मेरे लिए भगवान है।
मां तो मां ही होती है, जो हर हाल में अपने बच्चों को पहचान लेती है।।