"नयी शुरुआत करना केवल आत्मविश्वास का संकेत नहीं है, यह जीवन
“नयी शुरुआत करना केवल आत्मविश्वास का संकेत नहीं है, यह जीवन के प्रति आपके प्रेम, जिजीविषा और आगे बढ़ने की अदम्य इच्छा का प्रतीक भी है। जब हम पुरानी सीमाओं को छोड़कर नये अवसरों को अपनाते हैं, तभी जीवन को उसकी सम्पूर्णता में जीने का सच्चा अर्थ मिलता है।”
— डॉ. फ़ौज़िया नसीम शाद