Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jul 2025 · 1 min read

" बंधन है मर्यादा "

विधा – गीत (भिखारी छंद)
कुल मात्रा 24, यति 12, 12, पदान्त: गुरु गुरु

गीत

अनुशासित हो जीना , संयम यह सिखलाता ।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

वाणी कर्म हमारे , इन्हें शुद्ध रखना है ।
सदा संतुलन बैठे , बस प्रयास करना है ।
सम्मानित हो जीते , शांति सदा मन पाता ।।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

रिश्ते , व्यवहारों में , संयम बड़ा जरूरी ।
सहज निभाएं इनको , नहीं दिखे मजबूरी ।
पद , पदवी कैसी भी , अनुशासित ही पाता ।।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

परिवर्तन की बेला , रहती आती जाती ।
गम , खुशियों की झोली , खाली कब रह पाती ।
समय चक्र कब ठहरा , गति जो नित दिन पाता ।।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

देव मनुज को बाँधे , मर्यादा की रेखा ।
कुदरत , नभ , धरती हो , बँधे बँधे सब देखा ।
संघर्षों की गाथा , जन जन है दुहराता ।।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

जिम्मेदारी पूरी , मर्यादा से होती ।
बीज सफलता के तो , मर्यादा ही बोती ।
इतिहासों में अंकित , नाम तभी हो पाता ।।
बंधन है मर्यादा , जीवन खिल खिल जाता ।।

स्वरचित / रचियता –
बृज व्यास
शाजापुर ( मध्यप्रदेश )

Loading...