Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jul 2020 · 1 min read

आज़ाद गज़ल

अपनी बारी का इंतजार कीजिए
मतलब कायदे से प्यार कीजिए ।
आशिकों के आखरी सफ़े पर हैं
खुद को मत यूँ बेकरार किजिए ।
अभी दिल भरा नहीं है रकीबों से
खयाल ये भी ज़रा यार किजिए ।
हुस्न पर मर मिटने,वाले कम नही
दावे आप जितने हज़ार किजिए ।
है उनकी महफिल, है उनकी मर्ज़ी
भले आप खुद से हक़दार किजिए ।
तुम भी अजय आ गए इस गली में
उम्र के मुताबिक व्यवहार किजिए ।
-अजय प्रसाद

Loading...