हमारा जीवन यही कहता है
इस जीवन में आपको चाहे जितने भी सर्टिफिकेट्स, मेडल्स, पुरस्कार मिल जाएँ – अंत में हम सभी के लिए एक ही सर्टिफिकेट एक ही प्रमाणपत्र मिलता है और वो है सिर्फ “मृत्यु प्रमाण पत्र।” अतः आप मानव होकर मानवता के पक्षधर बनिए न कि अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए मानवता से नीचे गिर कर मानवता के हत्यारे बनिए ।
लेखक :– मनमोहन कृष्ण
तारीख :– 19/07/2025
समय :– 10 : 14 (रात्रि)